Kundali Bhagya Today Written Updates प्रीता और करण की हुई मुलाकात, किए सवाल जवाब
Kundali Bhagya Written Update:
कुंडली भाग्य के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि लूथरा मेंशन में
प्रीता को करण लेकर आता है. जिसके बाद घर में प्रीता का स्वागत होता है. हर
कोई उसे देख कर खुश होता है. है. वे उसे बताते हैं कि वह पहली बार घर में
बड़ी दादी का इलाज करने आई थी. प्रीता ये सब सुन कर हैरान है उसे कुछ समझ
नही आ रहा हैं. वो सब प्रीता को अपना परिचय देते हैं. करण घरवालो से
प्रीता को मिलाता है. सब लोग उसे याद दिलाने की कोशिश करते हैं कि वह पूरे
परिवार को प्यार से बांध कर रखी थी. करीना बुआ भी उसे याद दिलाती है कैसे
उसने उसके दिल को जीत लिया था. आगे वह बताती है की वह उसे डेली याद करती
थी. पूरे परिवार वाले उसे याद दिलाते है की वो सब उनसे कितना प्यार करते
है.
करण आगे कहता है की तुम मुझे नहीं पहचानती,इस पर प्रीता कहती है. वो उससे प्यार नहीं करती वह किसी को नहीं जानती मै अगर किसी को जानती हूं तो वह ये हैं, निधि जो मेरे पीछे पड़ी हुई है वह मुझे जान से मारने की कोशिश कर रही है. वो मुझे पसंद नहीं करती अब मुझे समझ आ रहा है निधि मुझे क्यू पसंद नहीं करती है.
0 टिप्पणियाँ