Ticker

6/recent/ticker-posts

Yeh Hain Chahatein today update

Yeh Hai Chahatein Off Air: सीरियल ये है मोहब्बतें का पॉपुलर स्पिन-ऑफ ये है चाहतें साल 2019 में टीवी पर शुरू हुआ था. शो में काजी और सरगुन कौर लूथरा मुख्य भूमिका निभाते थे. लीप के बाद इसमें प्रविष्ट मिश्रा और शगुन शर्मा की एंट्री हो गई थी. कुछ समय से शो के ऑफ-एयर को लेकर खबरें आ रही थी. हालांकि शगुन ने एक इंटरव्यू में बताया कि ऐसा कुछ नहीं है. लेकिन एक बार फिर से इसके बंद होने की खबर सोशल मीडिया पर चल रही है.





क्या ऑफ-एयर हो रहा सीरियल ये है चाहतें

फिल्मीबीट की एक रिपोर्ट की मानें तो ये है चाहतें बंद हो रहा है. दर्शकों को ये जानकर बुरा लगेगा. रिपोर्ट की मानें तो पांच सालों बाद शो 18 सितंबर को खत्म हो जाएगा. आखिरी एपिसोड 18 सितंबर को स्टार प्लस पर हो सकता है. हालांकि मेकर्स की ओर से कोई ऑफिशियल बयान नहीं आया है.

क्यों बदली थी ये है चाहतें की टाइमिंग

ये है चाहतें की टाइमिंग में बदलाव किया गया था. शो को 10:30 बजे से शिफ्ट कर 11 बजे कर दिया गया था. शो को हिबा नवाब के सीरियल झनक से बदला गया था. समय में बदलाव और प्रोमशन की कमी की वजह से इसकी रेटिंग में गिरावट देखी गई.

ये है चाहतें के आखिरी एपिसोड में क्या दिखाया जाएगा

ये है चाहतें का आखिरी एपिसोड काफी इमोशनल कर देगा फैंस को. काश्वी को लेबर पेन शुरू होता है और अर्जुन उसे अस्पताल लेकर जाता है. काश्वी एक बेबी गर्ल को जन्म देती है. अर्जुन और काश्वी बच्चे को देखते हैं और भावुक हो जाते हैं, बाद में करुण, काश्वी से मिलने आता है और बेबी गर्ल का नाम पूछता है. अर्जुन बताता है कि इसका नाम चाहत है. काश्वी कहती है ये हमारे प्यार की निशानी है और ये हमारी परेशानियों के सामने जीत है. करुण, अर्जुन, काश्वी और चाहत के साथ हैप्पी फैमिली का पोज देता है और शो खत्म हो जाता है.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ