'ये रिश्ता क्या कहलाता है' अपने एक और जेनरेशन लीप के लिए तैयार है। शो में सारे के सारे नए चेहरे आएंगे और पुराने लोगों की छुट्टी हो जाएगी। इन सभी में शो के चार लीड्स की तो चर्चा है ही, साथ ही इसमें औरर भी कई कैरेक्टर्स हैं जो बदल जाएंगे और कुछ नए कलाकारों की एंट्री होगी। इनमें सबसे पहले बात करते हैं अक्षरा और अभिमन्यु की बेटी अभिरा की और साथ ही चारों लीड्स जो लीप के बाद अहम किरदार होंगे। ये भी बताते चलें कि अब अक्षरा भी बदल गई है।
समृद्धि शुक्ला बनेंगी अभिरा
एक्ट्रेस समृद्धि शुक्ला अभिरा अक्षरा शर्मा का किरदार निभाएंगी। अभिरा, अक्षरा और अभिनव की बेटी है। शो के प्रोमो के मुताबिक, अभिरा अपनी मां अक्षरा की तरह ही एक वकील हैं। अभिरा की शादी अरमान पोद्दार से हो जाती है, जो उसकी बहन रूही का बॉयफ्रेंड है।
अरमान के रोल में शहजादा
शहजादा धामी 'ये जादू है जिन का', 'छोटी सरदारनी' और 'मुझसे शादी करोगे' जैसे शो का हिस्सा रहे हैं। शहजादा, अरमान पोद्दार का किरदार निभाएंगे, जो एक प्यारा बेटा है और अपने परिवार की प्रतिष्ठा को बनाए रखना चाहता है। वह रूही से प्यार करता है लेकिन नियति उसे अभिरा से शादी करने की साजिश रचती है।
रोहित पोद्दार के रूप में शिवम खजूरिया
शिवम खजूरिया लीप के बाद 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में रोहित पोद्दार का रोल करेंगे। एक्टक 'मन सुंदर' और 'मोल्क्की' जैसे शो का हिस्सा रहे हैं। रोहित की शादी रूही से हुई है और वह अपने बड़े भाई अरमान से बहुत प्यार करते हैं।
0 टिप्पणियाँ